Zomato के शेयर का हुआ बुरा हाल, जानिए कितना निचे गिर गया शेयर
Zomato ने कुछ समय पहले Blinkit के साथ डील की तथा इसके बाद इस समय में तगड़ी गिरावट देखने को मिली जब सोमवार अर्थात 25 जुलाई को कारोबार शुरू हुआ तो शेयर में तगड़ी गिरावट देखने को मिली और निवेशको को भारी नुक्सान भी हुआ zomato के शेयर में 12 प्रतिशत से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली और Zomato का शेयर जोकि 22 जुलाई को 53 रूपये पर चल रहा था अचानक से 47 रूपये पर आ गया इसके भी लगातार शेयर में गिरावट का माहोल है
चलिए जानते है Zomato कंपनी के शेयर का इतिहास: Zomato के शेयर की हिस्ट्री की बात करे तो 23 जुलाई को इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई थी और उस समय इसका इशू प्राइस 76 रूपये निर्धारित किया गया था Zomato के शेयर की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 51 प्रतिशत प्रीमियम से भी ज्यादा के साथ 115 रूपये पर हुई थी

इस कंपनी के शेयर के आल टाइम हाई की बात करे तो यह नवम्बर 2021 में 169 पर पंहुचा था जोकि आल टाइम हाई था लेकिन इस शेयर में उसके बाद से ही तगड़ी गिरावट का दौर शुरू हो गया था और अब ऐसा देखा जा रहा है की Zomato कंपनी का शेयर अपने आल टाइम लो के रिकॉर्ड को लगातार तोड़ते जा रहा है जैसा की देखा गया सोमवार को यह 14 प्रतिशत तक टूट गया और 46 रूपये के स्तर पर चल रहा था
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह भी पढ़े – स्टॉक मार्केट से कमाए 110 बिल्लियन ,जानिए यह सक्सेस स्टोरी
जोमाटो के शेयर में तगड़ी गिरावट का कारण क्या है: Zomato का शेयर गजब लिस्टिंग के बाद भी लगातार निचे जाता जा रहा है तो यह सोचने की बात है की इसका क्या कारण हो सकता है इसका एक कारण यह हो सकता है की कुछ समय पहले Zomato ने Blinkit कंपनी के साथ डील की जोकि शायद निवेशको के मन में भा नही रही है और दूसरा बड़ा कारण गिरावट का यह भी हो सकता है की Pre-IPO इन्वेस्टर्स का वन इयर का लॉक-इन पीरियड खत्म होना है
यह भी पढ़े – यह बिज़नेस करके कमाए महीने के 2 लाख रूपये शायद ही किसी ने बताया होगा यह बिज़नेस
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने या ट्रेडिंग के लिए Demat अकाउंट की आवश्यकता होती है अब आप फ्री में Demat अकाउंट खोल सकते है निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया के अपडेट निचे दिए गए Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा ग्रुप जॉइन करे