Yaas Cyclone क्या है? इससे किन – किन राज्यों को खतरा है

भारत में Yaas Cyclone भी आ गया है कुछ समय पहले हमने एक और चक्रवात की खबर सुनी थी जिसका नाम Tauktae Cyclone है कोरोना महामारी के समय में इस तरह की खबरे आ रही है लेकिन इस समय हमे इस तरह की खबरों की जानकरी होनी चाहिए जिससे हम Yaas Cyclone, Tauktae Cyclone, Coronavirus आदि से हम अपना बचाव कर सके

Yaas Cyclone क्या है?

Yaas Cyclone को हिंदी भाषा में “यास” के नाम से कहा जाता है यास चक्रवात 23 – 24 मई के दोरान बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है यह जानकारी मौसम विभाग के द्वारा दी गयी थी व आपने सुना होगा की Tauktae Cyclone जब भारत के कई समुद्री सीमाओं के पास स्थित राज्यों में बहुत अधिक तबाही हुई है महाराष्ट्र व गुजरात में कई लोगो की चक्रवात से मौत भी हुई है

मौसम विभाग इन दोनों ही चक्रवातो पर नज़र रखे हुए है मौसम विभाग के द्वारा इनसे जुडी जानकारियाँ प्राप्त हो रही है ताऊ ते चक्रवात का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिला है हो सकता है की राजस्थान के लोगो को इस चक्रवात का सामना करना पड़े राजस्थान के 8 जिलो में हाई अलर्ट किया गया है

Yaas Cyclone Kya Hai

Yaas Cyclone का खतरा कहा – कहा हो सकता है?

Yaas Cyclone दक्षिण पूर्व के राज्यों में तबाही कर सकता है कुछ न्यूज़ के अनुसार 23 मई तक लो प्रेशर बन सकता है बंगाल की खाड़ी कम दबाब वाला क्षेत्र बन रहा है इसलिए यहा कुछ समय में यास चक्रवात का प्रभाव देखने को मिल सकता है इस Cyclone के कारन आस पास की जगहों पर हलकी बारिश हो सकती है

2020 व 2021 में भारत में आये चक्रवातों की सूचि

2020 – 2021 में भारत में आने वाले Cyclonesवर्ष
1. Yaas Cyclone2021
2. Tauktae Cyclone2021
3. Amphan Cyclone2020
4. BOB 03 2020
5. Nisarga Cyclone2020

Cyclone कैसे बनता है?

Cyclone या चक्रवात के बनने से व उसके टकरा जाने से बहुत अधिक हानि होती है व लोगो भी इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है तूफान में बरसात होती है साथ ही तेज हवाए भी चलती है समुद्री तूफान हो चक्रवात के नाम से भी जाना जाता है समुद्र की हवा गर्म होती जाती है व इसकेलिए वह सूर्य की उष्मा का उपयोग करती है व इसके साथ ऊपर उठती जाती है और एक कम दबाब ( लो प्रेशर वाला क्षेत्र) का क्षेत्र भी बनाती जाती है इसके कारण बहुत अधिक वर्षा होती है इसका कारण अधिक बदलो का बनना होता है और साथ ही तेज हवाए भी चलने लग जाती है

चक्रवात के प्रकार कितने होते है?

  • ध्रुवीय चक्रवात (Polar cyclone)
  • आतिरिक्त ऊष्ण कटिबंधीय चक्रवात (Non-tropical tropical cyclone)
  • ध्रुवीय कम (Polar low)
  • मेसोस्कैल (Mesoscale)
  • उष्णकटिबंधीय (Tropical)
  • अन्त: ऊष्ण कटिबंधीय (Intertropical)

चक्रवात के क्या – क्या नुकसान होते है?

चक्रवात (Cyclone) से कई स्तर पर नुकसान होते है जब किसी जगह पर Cyclone टकराता है तो वहा पर तबाही होने की संभावना होती है व चक्रवात से देश की अर्थव्यवस्था को भी बहुत अधिक नुकसान होता है जैसे की देश में आवश्यक संसाधनों का आभाव हो सकता है किसानो की फसल भी नष्ट हो सकती है

  • चक्रवात के आने से भूस्खलन जैसी घटना भी हो सकती है
  • किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की मृत्यु, आर्थिक स्तिथि कमजोर हो सकती है
  • लोगो को चक्रवात के कारण एक शहर या देश से दुसरे शहर या देश में पलायन करना पड़ सकता है
  • इसके कारण इमारते भी गिर सकती है आदि

Yaas Cyclone Infographic

infographic for yaas cyclone

Conclusion | निष्कर्ष

इस लेख में दो चक्रवातो का वर्णन किया गया है जिनमे Yaas Cyclone क्या है व Tauktae Cyclone से सम्बंधित जानकरी प्रदान की गयी है यदि आपको यह अच्छा लगता है तो आप इसे अपने मित्रो के साथ शेयर कर सकते है

आप अपनी सुरक्षा करे इन सभी आपदाओ से व लोगो को भी इनकी जनकारी दे जिससे वे भी इस तरह की आपदाओ से अपना बचाव कर सके इन लेख को अंत तक पढने के लिए आपका धन्यवाद

अन्य खबरे पढ़े -

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *