मां बनने के बारे में जानकारी और इनसे जुड़ी हुई कठिनाइयों
मां बनने के बारे में
मां बनने के बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है
– दुनिया में मां बनना सबसे कठिन कामों में से एक है
– पुरी दुनिया मे करीब 2 अरब माँ है।मां बनने के बारे में जानकारी और इनसे जुड़ी हुई
– हर साल मई के दूसरे रविवार मदर्स डे मनाया जाता है
– दुनिया के 94 देशों में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है मगर कई देशों में यह अलग अलग समय पर मनाया जाता है
– पढ़ी लिखी महिलाओ की तुलना मे कम पढ़ी लिखी महिला ज्यादा बच्चे जन्म देती है।
-अपने पहले बच्चे की देखभाल के लिए भारत की करीब 30% माताऐ नौकरी छोड़ देती है जबकि 20% अपनी पुरी करियर ही छोड़ देती है।
– दुनिया मे माँ बनने की औसत आयु 26.3 वर्ष है।
– हर हफ्ते माँ औसतन 14 घंटे केवल खाना बनाने मे बीता देती है।
– हर 90 सेकंड मे एक महिला की मौत माँ बनते समय होती है।
– अमेरिका मे 40% महिलाऐ शादी से पहले ही माँ बनती है।
– बच्चे को जन्म देते समय माँ को एक साथ 20 हड्डियाँ टूटने के बराबर दर्द होता है
– नाइजर का शिशु जन्मदर सबसे आगे है यहाँ की महिलाएँ औसतन 7 बच्चो को जन्म देती है जो दुनिया मे सबसे ज्यादा है।
– माँ बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच थी।
– सबसे कम उम्र मे माँ बनने का रिकार्ड पेरु की लीना मेडीना के नाम है जो 1939 मे 5 साल 7 महीने और 21 दिन पर बनी थी।
– सबसे ज्यादा उम्र मे (72 साल मेँ) बच्चे पैदा करने वाली महिला ओँकारी पवार थी।
– सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकार्ड रुस की महिला के नाम है जिसने 69 बच्चो को जन्म दिया।
– 2 बच्चो के जन्म के बीच सबसे कम समय का रिकार्ड है 6 महीने 10 दिन का है।
– मदर्स डे पर करीब 68% लोग अपनी मां को फोन करते हैं
– हर हफ्ते औसतन 14 घंटे मां हमारे लिए खाना बनाने में बिता देती है
– क्रिसमस डे के बाद मदर्स डे पर ही सबसे अधिक फूल और पौधे खरीदे जाते हैं
– मां जितने घरेलू काम करती है अगर उसे किसी और से कराया जाए तो हर साल करीब 4200000 रुपए देने पड़ेंगे
– दुनिया भर में हर सेकंड 4 बच्चे जन्म लेते हैं
– मां को उपहार देने के लिए बेटियां करीब ₹14000 खर्च करती है जबकि बेटे केवल 9000
– पहला मदर्स डे 10 मई 1908 को मनाया गया था
– Facebook पर करीब 48% यूज़र अपनी मां के साथ फ्रेंड है
– मदर्स डे दुनिया में तीसरी सबसे पॉपुलर छुट्टी का दिन है
– दुनिया के अधिकतर भाषाओं में मां का उच्चारण अंग्रेजी के ‘M’ अक्षर से ही शुरू होता है
– हथिनी धरती पर सबसे बड़े बच्चे को जन्म देती है
मां पर अनमोल विचार-
– माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं
– भगवान हर जगह नही हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई
– मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय मेरी “माँ” को जाता हैं
– जिस घर में माँ होती हैं, वहाँ सब कुछ सही रहता हैं
– माँ की ममता से बड़ा दुनिया में कुछ भी नही हैं
– इंसान वो हैं जो उसे उसकी माँ ने बनाया हैं
– तूने रूला के रख दिया ए-जिन्दगी, जाकर पूछ मेरी “माँ” से कितने लाडले थे हम…!!!
– कौन कहता हैं कि फ़रिश्ते स्वर्ग में रहते हैं, कभी अपनी “माँ” को गौर से देखा हैं
– जब एक रोटी के चार टुकड़े हो और खाने वाले पाँच…तब मुझे भूख नही हैं ऐसा कहने वाली हैं – “माँ”…
– आपको पता है प्रेम अँधा क्यों होता हैं? क्योकि आपकी माँ ने आपका चेहरा देखने से पहले ही आपसे प्रेम करना शुरू कर दिया था
– जिन्दगी की पहली गुरू “माँ” होती हैं
– मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों सुबह आँख खुली तो देखा कि सर माँ के क़दमों में था…
– थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में छुपा लो…हाथ अपना फेरकर मेरे बालों में एक बार फिसर से बचपन की लोरिया सुना दो…
– मुझे इतनी फुरसत कहाँ कि अपनी तकदीर का लिखा देखूँ, बस माँ की मुस्कुराहट देखकर समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद हैं
– जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था
– मेरी माँ मेरी चट्टान है
– बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं
– स्वेटर और कपडे बच्चों द्वारा तब पहने जाते हैं जब माँ को ठण्ड लगती है
– इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त उसकी माँ होती है।
– बच्चे बड़े होने पर माँ को भूखा छोड़ सकते हैं लेकिन माँ बच्चों के बूढ़े होने पर भी उन्हें खाना खिलने की हिम्मत रखती है
– घर तो माँ से होता है वर्ना ईंटों का तो सिर्फ मकान होता है
– हर इन्सान का पहला प्यार उसकी माँ ही होती है
– जमाना कहाँ गलतियां माफ़ करता है साहब, वो तो माँ है जो मुस्कुरा कर हर खता भुला देती है
-दुनिया में मशहूर नहीं है तो क्या? मेरी माँ के हाथों का खाना सबसे ज्यादा लजीज होता है
-अगर मेरे अन्दर कोई बुराई है तो उसका जिम्मेदार मैं खुद हूँ और अगर मेरे अन्दर कोई अच्छाई है तो उसकी जिम्मेदार माँ है
– माँ को हमारी समस्याओं से परेशानी हो सकती है हमसे नहीं
अन्य खबरे पढ़े -
- जानिए Tech Mahindra का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Zomato का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
- जानिए Axis Bank का शेयर प्राइस 2025 तक कितना होगा
Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
Good
Good